घरो में भरा दूषित पानी , बीमारी का खतरा बढ़ा- जिम्मेदार मौन
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
मुसाफिरखाना, अमेठी
क्षेत्र के गांव पलिया पूरब के जोगी बीरन में पानी निकासी न होने की बजह से कई घरों में लगभग एक महीने से पानी भर गया है। पीड़ित ने बीते समाधान दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर अपनी समस्या से अवगत कराया।
गौरतलब है कि बीते दिनों हुई बारिश की बजह से जोगी बीरन मुसाफिरखाना में बनी कालोनी में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कालोनी में निवास कर रहे महिलाओं व बच्चो के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। दूषित पानी के एक जगह जमा होने के कारण डेंगू व मलेरिया जैसी तमाम बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कालोनी में रहने वाले लोगो ने अपने घरों तक पहुँचने के लिए ईंटों पर व पटरी के बनाए पुल का सहारा लेना पड़ रहा है।पीड़ित सरिता सिंह, स्मिता तिवारी, आशा कनौजिया आदि ने बीते 22 सितम्बर को उपजिलाधिकारी सुनील त्रिवेदी से मिलकर अपनी समस्या बताकर निराकरण कराये जाने की मांग की। कोई हल न निकलने पर पीड़ितों जिलाधिकारी से मिलकर निराकरण की माग की। बावजूद इसके आश्वासन के सिवा कोई हल नहीं निकला।
रणदीप सिंह
संवाददाता
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments