IPL 2022: इन खिलाड़ियों ने राजस्थान रॉयल्स के लिए किया दमदार प्रदर्शन
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2022-03-29, 324264 views
IPL का पहला सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) ने ही जीता था. हालांकि उसके बाद से अब तक राजस्थान की टीम कुछ खास कामयाबी नहीं दिखा पाई है. इस बार कप्तान संजू सैमसन ने टीम को टाइटल दिलाने का दावा किया है. यह किस हद तक सही साबित होता है, वह तो आने वाले दिनो में पता चल ही जाएगा. बहरहाल, हम यहां आपसे राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट साझा कर रहे हैं..
यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम है. उन्होंने RR के लिए 3,098 रन बनाए हैं.
IPL 2021 में जोस बटलर ने SRH के खिलाफ 124 रन की पारी खेली थी. यह राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक का सर्वोच्च स्कोर है.
इसमें भी जोस बटलर टॉप पर हैं. इन्होंने RR के लिए 41.17 की औसत से रन बनाए हैं.
यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम है. इन्होंने 161.24 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
अजिंक्य रहाणे ने RR के लिए 23 बार पचास से ज्यादा रन बनाए हैं.
इस मामले में शेन वाटसन टॉप पर हैं. इन्होंने इस टीम के लिए 67 विकेट चटकाए हैं.
यह रिकॉर्ड सोहेल तनवीर के नाम दर्ज है. इन्होंने 11.44 की बॉलिंग औसत से विकेट चटकाए हैं. यानी औसतन हर 11 रन खर्च करने के बाद सोहेल को एक विकटे जरूर मिला है.

सुरभि पांडेय
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments