सरकारी अस्पताल की लापरवाही!
0 comments, 2022-11-01, 183429 views
एक तरफ सरकारी अस्पताल को सुविधाजनक और हाईटेक बनाने के बड़े बड़े वादे हो रहे है तो वही प्रदेश की जनता को सरकारी अस्पतालो में जगह नहीं दी जा रही है।
मामला है यूपी के सोनभद्र के चोपन में स्तिथ सरकारी अस्पताल का, बताया जा रहा है की महिला को वहा पर एडमिट करने से मना कर दिया था जिसके चलते महिला का प्रसव रोड पर करवाना पड़ा इससे जच्चा और बच्चा दोनो की ही जान को खतरा भी हो सकता था।
एक तरफ केंद्र सरकार की ओर से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए जननी सुरक्षा योजना चलाई जाती है उसके बावजूद महिला का रोड पर प्रसव करवाना सरकारी अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है अब देखना ये है की प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करता है।

Awantika Awasthi
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments