कौमी एकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ, सूचना विभाग द्वारा लगाई गई राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सम्बन्धी प्रदर्शनी
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
गोण्डा(सौरभ श्रीवास्तव)। शासन के निर्देशानुसार मंगलवार को कौमी एकता सप्ताह का शुभारम्भ हो गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मण्डलीय सूचना कार्यालय में राष्ट्रीय एकता और अखण्डता सम्बन्धी प्रदर्शनी लगाई गई।
बताते चलें कि शासन के निर्देशानुसार 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 19 व 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री के अल्पसंख्यकांे के कल्याण कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, 21 नवम्बर को भाषाई सदभावना दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से साहित्यिक समारोह, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस के अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति व कमजोर वर्ग के लेागों के कल्याण हेतु शासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार, 23 नवम्बर को संास्कृतिक एकता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कौमी एकता पर आधारित संास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, 24 नवम्बर को महिला दिवस के अवसर पर जीजीआईसी व नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका विषय पर विचार गोष्ठी तथा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के अवसर पर जिला वन अधिकारी के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देने पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कौमी एकता सप्ताह का सफल आयोजन सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हंै।
प्रदर्शनी के शुभारम्भ के अवसर पर लेेखाकार शिवशंकर, अधिवक्ता देवराज सिंह, भगवती प्रसाद पाण्डेय, हितेन्द्र्र कुमार, बाबूलाल सहित कलेक्ट्रेट के तमाम कर्मचारी, अधिवक्ता व पत्रकारगण उपस्थित रहे।
सौरभ श्रीवास्तव
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments