कोरोना वायरस के चलते IPL में हो सकते हैं ये बदलाव
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
नई
दिल्ली : कोरोना वायरस का
कहर इतना बढ़ता जा रहा है कि इस संकट IPL मैच के आयोजन पर इसका खतरा मंडरा रहा
हैं। 29 मार्च से इस लीग के 13वें सीजन का आगाज
होना था, लेकिन
कोरोना कहर को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक ले लिए बढ़ा
दिया
गया। BCCI और IPL के टीम मालिकों के
बीच बीते शनिवार को बैठक हुई, जिसमें से एक बात आई कि किसी भी व्यक्ति के साथ
सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। सरकार के निर्देशों के बाद ही आगे
की कोई रणनीति तैयार करेगा। BCCI प्रमुख
सौरव गांगुली ने कहा कि थोड़ा समय दीजिए सब साफ हो जाएगा कि
आखिर क्या होना चाहिए । इसलिए आइए जानें लीग के 13वें सीजन मे आखिर क्या होंगे बदलाव
-
बीते शनिवार को टीम मालिकों के बीच बैठक के दौरान कई विकल्पों पर चर्चा हुई।
इसमें IPLको छोटा करके खेला जा
सकता है मैच
की संख्या घटा दी जाए या फिर एक दिन दो मैच कराया जाए। टीमों को चार-चार के दो
ग्रुप में बांट सकता है फिर दोनों ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें नॉकआउट
दौर में प्रवेश करें। फिलहाल आईपीएल में राउंड रॉबिन नियम है। यानी की हर टीम एक
दूसरे के खिलाफ खेलती है।
वहीं बोर्ड
अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे। इस पर काम
करना होगा। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर
सकते। वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अभी कुछ नहीं कह सकता।
एक सप्ताह का समय दीजिए । देखते हैं कि क्या होता है।
पवन श्रीवास्तव
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments