अमन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 51 हजार
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2020-04-06, 175872 views
लखनऊ। इन दिनों देश में फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर लोगों में खौफ का माहौल हैं। इस वायरस के वजह से हजारों लोग परेशान हो रहे हैं। इसमें किसी को खाना नहीं मिला रहा, तो किसी को पानी नासिब नहीं हैं। साथ ही कहीं ठहरने के लिए व्यवस्था नहीं हैं। लोग बाहर से काम करके सैकड़ों किमी पैदल चलकर घर जा रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद करने के लिए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान लगातार लोगों के लिए भोजन, ठहरने, नहाने और स्वास्थ्य की व्यवस्था कर रहे हैं। वही श्री चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 51 हजार रुपये जमा करा दिए हैं।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, लखनऊ जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री राहत आपदा कोष के नाम 51 हजार रुपये का चेक डीएम अभिषेक प्रकाश को सौंपा हैं। श्री चौहान ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हो गया हैं। लॉकडाउन होने से लोग अपने घरों को छोड़कर सैकड़ों किमी दूर पड़े हुए हैं। ऐसे में वह लोग को खाना-पीने, ठहरने के अलावा अन्य व्यवस्था की वजह से परेशान हैं। ऐसे में सरकार ने इन लोगों की मदद के लिए सीएम राहत फंड में दान देने की अपील की है, इसी क्रम में उन जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए मैंने 51 हजार रुपये का चेक डीएम अभिषेक प्रकाश जी को दिया हैं। वही अमन सिंह चौहान ने लोगों से अपील की हैं, कि इस विशेष राहत कोष में 100-100 रुपये की सहायता राशि लोग जमा जरूर कराएं।

पवन श्रीवास्तव
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments