योगी सरकार तोड़ेगी रिकॉर्ड
0 comments, 2020-06-21, 72135 views
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण को लेकर हमेशा से सजग रही है और समय समय पर इसके लिए विश्वस्तरीय प्रयास भी करती आ रही है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले बर्ष एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया था।
और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को और हरा भरा करने के लिए अपनी सरकार द्वारा ही बनाये गए पौधे लगाने के रिकॉर्ड को तोडने के लिए तैयार है। इसी कड़ी में जुलाई के प्रथम सप्ताह में मिशन बृक्षारोपण 2020 का आयोजन किया जायगा जिसके तहत एक दिन में 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसकी कार्ययोजना के अन्तर्ग्रत गंगा यमुना समेत कई नदियों के दोनों तरफ फलदार बृक्ष लगाए जाने की तैयारियां भी जोरो पर चल रही है। जिसके लिए प्रमुख नदियों के किनारो पर गढ्ढे करने का काम लगभग पूरा होने को है। इसके साथ ही एक नयी व्यवस्था के माध्यम से किसानो को इन पौधों की देखभाल के लिए तीन साल तक एक निश्चित मानदेय भी दिया जायगा जिससे पौधे बेहतर वृद्धि कर सके। फिलहाल रिकॉर्ड बनता रहे और टूटता रहे कोई तकलीफ नहीं पर हाँ इन प्रयासों से पर्यावरण को और बेहतर बनाने की एक व्यवस्था जरूर चलती रहेगी।

पवन श्रीवास्तव
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments