Apple ने खोली TikTok पोल
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2020-06-28, 84501 views
लखनऊ : एपल ने iOS 14 का बीटा वर्जन रिलीज किया है। आईओएस 14 अपडेट के बाद टिकटॉक आईफोन में कॉपी किए गए सभी तरह के कंटेंट को पढ़ता था। सिक्युरिटी रिसर्चर्स तलाल हज बेक्री और टॉमी मिस्कन ने कहा कि यूजर्स की जासूसी करने के एप्स में टिकटॉक भी शामिल है। लेकिन टिकटॉक ने अब एपल के एप स्टोर पर अपना नया वर्जन अपडेट कर दिया है जिसके बाद अब टिकटॉक क्लिपबोर्ड को नहीं पढ़ रहा है।यह एक तरह से जासूसी हुई है,
आपको बता दें आप अपने फोन में भी कुछ भी कॉपी करते हैं तो वह क्लिपबोर्ड में ही सेव होता है। जब से आईओएस 14 रीलीज हुआ था तब से ही टिकटॉक आईफोन के यूजर्स द्वारा कॉपी किया गया कंटेंट पढ़ता था।

पवन श्रीवास्तव
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments