जानिए ऐसे कौन सी चीज़ है, जिसका कोरोना महामारी भी कुछ नही कर पाई
0 comments, 2020-09-03, 104424 views
प्रयागराज : महामारी के काल में जहा सबका काम बंद था। वह घर बैठे सबका धंधा बंद चल रहा था . सब आर्थिक तंगी से गुजर रहें थे हर चीज़ पर असर पड़ा पर इस एक चीज़ पर बिलकुल असर नही हुआ वो है नारियल का पानी की बिक्री में कोरोना काल का कोई असर नही पड़ा।
नारियल का पानी लोगो में बहुत ही प्रिय है क्यों इसके फैदे ही लोगो को इस तक घसीटते ले आते है ,बता दे कि प्रयागराज में लगभग 10 ट्रक नारियल की खपत पहले आम दिनों में भी लगती थी और अब कोरोंना काल में भी लगती है ,इसकी बिक्री में कोई बी असर नही हुआ ,बता दे की एक वेपारी के वह लगभग 1 ट्रक माल की खपत होती है ।
एक हरे नारियल का थोक मूल्य 32 से 34 होता है और ऐसे इसे 40 से 50 मूल्य में बेचा जाता है .डॉक्टर्स का कहना है कि नारियल पानी शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत करता है और इंफेक्शन व बीमारियों से लड़ने में मदत करता है .

पवन श्रीवास्तव
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments