योगी सरकार का बड़ा फैसला, शनिवार को बिना बैग के स्कूल जाएगे बच्चे
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
प्रदेश के दो दर्जन आईएएस अधिकारियों एवं दो पीसीएस का हुआ ट्रान्सफर , बहराइच के...
बीजेपी 9 सपा से जया बच्चन जीते तो बसपा हारी , उपचुनाव रिज़ल्ट देखे
लखनऊ के बलिंटन चौराहे पर बड़ा हादसा , मौके पर तीन की मौत ,पुलिस पहुंची
योगी और अमित शाह की मुलाक़ात आज , कुछ मंत्रियों पर गिरेगी गाज तो इन मंत्रियों की...
डीएम गोरखपुर बने गोंडा के कमिश्नर , 37 आईएएस ट्रांसफर लिस्ट देखे
यूपी की योगी सरकार ने प्राइमरी स्कूल औऱ मिडिल स्कूल के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक शनिवार को यूपी मे नो बैग डे होगा। इस दिन बच्चो को सिर्फ ज्वायफुल एक्टिविटी करवाई जाएंगी। बताते चले कि यह फैसला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा द्रारा एजुकेशन डिपार्टमेंट के साथ बैठक के बाद लिया गया है। इसी के साथ इस फैसले के पीछे वजह बताई जा रही है कि इससे स्टूडेन्टस औऱ टीचर्स के बीच बेहतर रिश्ते बनेगे। इसी के साथ बच्चो का पर्सनालिटी डेवलपमेंट होगा औऱ पढाई का प्रेशर कम होगा।
वही इस मामले मे लखनऊ के डीआईओएस मुकेश कुमार का कहना है कि "नो बैग डे" के बारे में उन्हे जानकारी मिली है। सर्कुलर आने के साथ ही इसे लागू किया जाएगा।
गौरव शुक्ल
संवाददाता
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments