उल्टी व दस्त से एक ही परिवार के सात लोग हुए बीमार
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, अगले 24 घंटे में पारा गिरने से पड़ेगी कड़ाके...
जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को योगी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
कोरोना के बढ़ते मामले को देख CM योगी सतर्क, शादी समारोह को लेकर दिया ये बड़ा आदेश
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान
दूल्हे के संग सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने उठाया इतना बड़ा कदम
0 comments, 2020-12-03, 326325 views
हंसराज शर्मा की रिपोर्ट :-
रेहरा बाजार: बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अन्तर्गत रेहरा बाजार के ग्वालियर ग्रंट में रह रहे एक ही परिवार के सात लोगो की उल्टी व दस्त होने से हालत नाजुक बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर ग्रंट निवासी पंकज कुमार मौर्या के घर पर बीते तीस तारीख़ को उनके लड़के रजनीश कुमार मौर्या की शादी थी।जिसकी बारात मनकापुर क्षेत्र के करोहामानपुर में गई हुई थी।
जहाँ पर एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से बासी भोजन खाने से बीस लोगो के बीमार होने की व दो लोगो के मौत होने की ख़बर प्रकाशित की गई थी।उक्त घटना को लेकर जब ग्वालियर ग्रंट निवासी पंकज कुमार मौर्या के घर जाकर जानकारी की गई तो पंकज के पुत्र रजनीश ने बताया कि मेरी शादी बीते तीस तारीख़ को थी।और शादी के दूसरे दिन मेरे घर मेरे परिवार के सात लोगो की तबीयत उल्टी व दस्त से ख़राब हुई है।
जिनका प्राथमिक उपचार एक निजी चिकित्सक के यहाँ पर चल रहा है जो अब ठीक-ठाक है।उक्त भ्रामक बाते जो मेरे परिवार को लेकर फैलाई जा रही है वो गलत है।वही क्षेत्र में फैल रही रही उक्त खबरों को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार पारस प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंकज के घर जाकर जानकारी की है।जहॉ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक तारीख़ की दोपहर में सात लोगो के बीमार होने की बात बताई गई है।जिनका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहाँ चल रहा है।
जहाँ पर एक दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से बासी भोजन खाने से बीस लोगो के बीमार होने की व दो लोगो के मौत होने की ख़बर प्रकाशित की गई थी।उक्त घटना को लेकर जब ग्वालियर ग्रंट निवासी पंकज कुमार मौर्या के घर जाकर जानकारी की गई तो पंकज के पुत्र रजनीश ने बताया कि मेरी शादी बीते तीस तारीख़ को थी।और शादी के दूसरे दिन मेरे घर मेरे परिवार के सात लोगो की तबीयत उल्टी व दस्त से ख़राब हुई है।
जिनका प्राथमिक उपचार एक निजी चिकित्सक के यहाँ पर चल रहा है जो अब ठीक-ठाक है।उक्त भ्रामक बाते जो मेरे परिवार को लेकर फैलाई जा रही है वो गलत है।वही क्षेत्र में फैल रही रही उक्त खबरों को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार पारस प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंकज के घर जाकर जानकारी की है।जहॉ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एक तारीख़ की दोपहर में सात लोगो के बीमार होने की बात बताई गई है।जिनका इलाज एक निजी चिकित्सक के यहाँ चल रहा है।

दीपा सिंह
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments