किसान दिवस के मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताई उम्मीद, जल्द वापस होगा आंदोलन!
0 comments, 2020-12-23, 179307 views
नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर लगातार 28वें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा.जिसका अभी तक कोई भी हल नहीं निकल पाया है, देश के अलग-अलग हिस्सों से आकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरने पर डटे हुए हैं. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को ‘किसान दिवस’ के मौके पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए किसानों के लिए किए गए योगदान का जिक्र किया.इस दौरान रक्षा मंत्री ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही किसान आंदोलन को वापस ले लेंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए ‘पूर्व प्रधानमंत्री एवं देश के सबसे सम्मानित किसान नेताओं में अग्रणी, चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं स्मरण एवं नमन करता हूँ. चौधरी साहब आजीवन किसानों की समस्याओं को आवाज़ देते रहे और उनके कल्याण के लिए काम करते रहे. देश उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा.’

दीपा सिंह
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments