यूपी गेट पर लोहड़ी का कार्यक्रम आज, कृषि कानूनों की कॉपी जलाएंगे किसान
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को योगी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
यूपी प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 17 आईएएस के हुए ट्रांसफर
पंचायत चुनाव : जानें क्यों 25 दिसंबर से छिन जाएंगे प्रधानों के अधिकार
LPG सिलेंडर पर मिल रहा धमाकेदार ऑफर, जल्दी लाभ उठाइए
30 नवंबर से इस शहर में दोबारा लागू हो सकती है साप्ताहिक बंदी
लखनऊ: कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसान आज देश
भर में लोहड़ी पर कृषि कानूनों की कॉपी जलाएंगे. जहां यूपी गेट पर किसानों की तरफ से कार्यक्रम
का आयोजन किया गया है.
वहीं बता दे कि यूपी गेट पर तीन कृषि कानूनों
की वापसी और msp पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान 48
दिनों
से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों
की तरफ से लगातार कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है.
इसी कड़ी में आज किसान लोहड़ी की अग्नि में
तीनों कानूनों की कॉपी को जलाकर विरोध जताएंगे. दरअसल यूपी गेट पर शाम साढ़े पांच बजे
कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंच के पास लोहड़ी जलाई जाएगी।
दीपा सिंह
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments