रेलगाड़ी की चपेट मे आकर चली गई बुजुर्ग महिला की जान
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश की आशंका, अगले 24 घंटे में पारा गिरने से पड़ेगी कड़ाके...
जिलों में तैनात पुलिस कर्मियों को योगी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी
कोरोना के बढ़ते मामले को देख CM योगी सतर्क, शादी समारोह को लेकर दिया ये बड़ा आदेश
पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान
दूल्हे के संग सात फेरे लेने के बाद दुल्हन ने उठाया इतना बड़ा कदम
राकेश पाण्डेय की रिपोर्ट:-
गाजीपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र से लगे टैक्सी
स्टैंड रजदेपुर मुहल्ले से होकर बलिया छपरा रेल पटरी पर देर रात रेलगाड़ी की चपेट
मे आकर महिला की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची
जीआरपी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर थाने ले गयी.
इस बावत जीआरपी के
मौजूदा प्रभारी जोखन यादव ने बताया कि महिला के शिनाख्त का प्रयास लगातार किया जा
रहा है लेकिन कामयाबी नही मिल पा रही है.
उन्होने बताया कि महिला डबल साडी पहिने हुए थी.
साथ ही शव के पास पडे एक जोडी चप्पल का साइज तो सेम है लेकिन दोनो अलग रंग की है.
स्थानीय
लोगों ने बताया कि महिला विक्षिप्त हो सकती है जो इलाके मे कुछ दिनों से घूम रही
थी जो तकरीबन 50/60
साल की वुजुर्ग थी.जीआरपी की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राकेश पाण्डेय
संवाददाता
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments