लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बरामद किया डेढ़ करोड़ से अधिक का सोना
0 comments, 2018-11-18, 139308 views
लख़नऊ एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने डेढ़ करोड़ से ज्यादा का अवैध सोना बरामद किया. इस्तरी(प्रेस) का एलीमेंट ख़ालिस सोने का बना था. विभाग ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ..दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 करोड़ 51 लाख 64,727 रुपए कीमत का 4.666 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. अभियुक्त शंभू चौहान 2 आयरन प्रेसो के अंदर एलिमेंट के आकार में सोने की तस्करी करने की फिराक में था. मगर वह अपनी कोशिश में नाकाम रहा.
UPPatrika Team
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments