घर पर सो रहे प्रधान की गोली मारकर हत्या
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
मुसाफिरखाना।
बीती रात घर के बरामदे में सो रहे निजामुद्दीनपुर ग्राम प्रधान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुँची।
क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव में बीती रात घर के बरामदे में सो रहे प्रधान गुरुशरण यादव (उम्र 59) की बीती रात लगभग 12 बजे बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर घर मे मौजूद परिजनों ने बाहर निकलकर देखा तो प्रधान का शव खून से लथपथ पड़ा था। परिजनों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम सहित कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही मृतक प्रधान का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर लिखे जाने तक उक्त घटना के मामले में किसी को हिरासत में नही लिया गया। वही सीओ मनोज कुमार ने बताया कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस की तीन टीमें खुलासे के लिए गठित कर दी गयी है।
सड़क पर शव रखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घंटों बाधित रहा पारा- मुसाफिरखाना मार्ग
प्रधान की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर 2 बजे पोस्टमार्टम से शव वापस आने के बाद पारा-मुसाफिरखाना मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिससे मार्ग जाम हो गया। मृतक के परिजन शासन से अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। सीओ व एसडीएम के काफी प्रयास करने के बाद भी जब जाम नही खुल सका तो एडिशनल व एडीएम ने ग्रामीणों को समझाना बुझाना शुरू किया। मृतक के परिजनों ने उन्हें अपनी मांगों का एक पत्र सौंपा। जिसमें मृतक के दो लड़कों के नाम शस्त्र लाइसेंस, दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि,परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था व हत्यारो को तीन दिन के भीतर गिरफ्तारी करने की मांग थी। आला अधिकारियों के समझाने पर ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ जिसके बाद मार्ग पर लगा जाम खुल गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह सहित अन्य पार्टियों के तमाम लोग मौजूद रहे।
रणदीप सिंह
संवाददाता
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments