बीटेक के फाइनल ईयर छात्र ने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगा किया सुसाइड .....
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2022-03-14, 1020882 views
इंदिरापुरम स्थित शिप्रा नियो सोसाइटी में युवक ने फ्लैट की बालकनी से छलांग लगाकर सुसाइड किया हैं।पार्थ जेपी इंस्टिट्यूट में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। उसकी परीक्षाओं में बैक आ गयी थी जिसके कारण वो बेहद परेशान और डिप्रेशन में था। आशंका जाहिर की जा रही है कि उसने उसी के चलते ये कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। साथ ही परिजनों को इसकी जानकारी भी दे दी गयी है।

यश तिवारी
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments