आज चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी टक्कर, जानें किस टीम का पलड़ा भारी
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले से हो जाएगी. सीजन का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और यह काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. खास बात यह है कि इस बार दोनों टीमें नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी. कोलकाता की अगुवाई श्रेयस अय्यर करेंगे, जबकि चेन्नई की कमान रविंद्र जडेजा को दी गई है. सीएसके और केकेआर दोनों ही आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार हैं. चेन्नई अब तक चार बार चैंपियन बन चुकी है, तो कोलकाता ने दो बार खिताब जीता है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें अब तक 26 मैचों में आमने सामने आ चुकी हैं. इनमें 17 मुकाबलों में चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि केकेआर केवल 8 मुकाबले ही जीत सकी. वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए थे और सभी मैचों में चेन्नई की टीम ने बाजी मारी थी. यहां तक कि फाइनल मैं भी कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा और चेन्नई चैंपियन बन गई.
आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम केकेआर पर भारी नजर आती है. पिछले कई सीजन में चेन्नई ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. जबकि दूसरी तरफ कोलकाता की टीम युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है. इस बार दोनों टीमों में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं और यही वजह है कि कोई भी टीम पहला मैच जीत सकती है. चेन्नई और कोलकाता की कोशिश होगी कि आईपीएल 2022 की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की जाए.
यश तिवारी
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments