IPL 2022: जडेजा को चेन्नई की कप्तानी देने पर रिवाबा ने धोनी को कहा शुक्रिया
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2022-03-26, 265182 views
आईपीएल 2022 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सभी को चौकाते हुए टीम की कप्तानी छोड़ दी। रवींद्र जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बनाया गया है। जडेजा को यह जिम्मेदारी मिलने के बाद उनकी पत्नी रिवाबा ने खुशी जाहिर की है और धोनी का शुक्रिया अदा किया है। रिवाबा ने कहा है कि धोनी हमेशा ही कप्तान रहेंगे और हमेशा ही टीम के थाला (बड़े भाई) बन रहेंगे। जडेजा को पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर या घरेलू मैचों में भी कप्तानी नहीं की है।
रिवाबा ने धोनी और जडेजा की एक फोटो फेसबुक पर शेयर की है, इसके साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स का थीम सॉन्ग भी लगाया है। इस पोस्ट के जरिए ही उन्होंने जडेजा को बधाई और धोनी का आभार जताया है।

सुरभि पांडेय
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments