भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी? क्या है अंक तालिका का गणित
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2022-03-26, 379224 views
महिला वर्ल्ड कप का लीग चरण अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। अब सिर्फ दो मैच बाकी हैं, लेकिन अब तक सेमीफाइनल की टीमें तय नहीं हुई हैं। सिर्फ दो टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिला है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम-4 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। भारतीय महिला टीम के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। उसे अपने आखिरी लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। लीग राउंड के अंतिम दिन रविवार (27 मार्च) को भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें भी आमने-सामने होंगी।
भारत के लिए सबसे आसान समीकरण यह है कि वह अपने अंतिम लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर ले। जीत के बाद टीम इंडिया के आठ अंक हो जाएंगे। वह वेस्टइंडीज से आगे तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। विंडीज के पास सात अंक हैं। हालांकि, इसके बावजूद तीसरा स्थान भारत के लिए पक्का नहीं होगा।
रविवार को अगर इंग्लैंड की बांग्लादेश के खिलाफ जीत लेती है तो भारत के बराबर उसके आठ अंक हो जाएंगे। ऐसे में बेहतर नेट रनरेट वाली टीम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। भारत और इंग्लैंड की टीमें जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगी। ऐसे में वेस्टइंडीज की टीम बाहर हो जाएगी। फिलहाल इंग्लैंड का नेटरनरेट भारत से थोड़ा बेहतर है।

अर्शिता सिंह
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments