Breaking News

पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान - दोषियों पर सख्त से सख्त होगी कार्रवाई

सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें

0 comments, 2022-03-30, 968670 views


यूपी बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा आज यानी (बुधवार) को 24 जिलों में निरस्त हो गई। बताया जा रहा है यह परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से होनी थी लेकिन परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र, सॉल्व पेपर वायरल हो गया और बाजार में 500 रुपए में बिक रहा था, सॉल्व कॉपी जिसके बाद डीएम ने अंग्रेजी की परीक्षा को निरस्त कर दिया।

वहीं पेपर लीक मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सख्त हुयी। मीडिया को बयान देते हुए उन्होंने ने कहा जांच के बाद पेपर लीक करने वालों पर कार्रवाई होगी। इस मामले में इमरजेंसी मीटिंग की गई है। पापर लीक मामले में पाए गए दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

बलिया जिले में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था जिसके बाद बलिया समेत 24 जिले आगरा, मैनपुरी,मथुरा,अलीगढ़, गाजियाबाद, बदायूं, बागपत,उन्नाव शाहजहांपुर, सीतापुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया वाराणसी, कानपुर देहात, एटा,शामली में परीक्षा को निरस्त कर दिया गया।



UPPatrika
सुरभि पांडेय
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें

0 Comments

सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें

Leave a comment

Your email address will not be published, all the fields are required.


Comments will be shown after approval .

पोल   करें

AJAX Poll Using jQuery and PHP

X

Loading...