Breaking News

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना के नए वैरिएंट ‘XE’ पर की बैठक, अफसरों को सतर्क रहने के दिये निर्देश

सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें

0 comments, 2022-04-12, 1845282 views

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ’एक्सई कोरोना’ पर देश के प्रमुख विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने अफसरों को कोरोना के नए वैरिएंट के मामलों की चल रही मॉनिटरिंग और निगरानी को बढ़ावा देने के साथ ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। बैठक में कई टॉप एक्सपर्ट भी शामिल रहे।बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र ने कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया, ‘दुनिया ने भारत के वैक्सीनेशन अभियान को देखा, कोरोना में पूरी दुनिया की नजर भारत पर थी। लॉकडाउन के दौरान हमने पूरी तैयारी की, दुनिया में डॉक्टर अस्पताल नहीं आते थे, हमारे यहां डॉक्टर अस्पताल आते थे।
मनसुख मंडाविया ने कहा कोविड में हमने अलर्ट होकर काम किया, पीएम मोदी ने सभी राज्यों से तालमेल रखा, ‘राज्य सरकारों के मुताबिक भी फैसले लिए गए’। बता दें, भारत में पिछले 24 घंटो में 796 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 946 मरीज ठीक होकर घर गये हैं। सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में अभी 10,889 एक्टिव केस हैं।



UPPatrika
यश तिवारी
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें

0 Comments

सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें

Leave a comment

Your email address will not be published, all the fields are required.


Comments will be shown after approval .

पोल   करें

AJAX Poll Using jQuery and PHP

X

Loading...