Breaking News

भारत में एक फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, पिछले 24 घंटे में मिले 949 कोरोना मरीज

सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें

0 comments, 2022-04-15, 1138359 views

लखनऊ:  भारत में एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप दिखने को मिलने लगा है. सरकार द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ो के अनुसार भारत में पिछले घंटें में 949 कोरोना केस द्रर्ज किये  गये  हैं. वहीं कोरोना वायरस से 6 लोगों की मृत्यु हो गई है. भारत में इस समय एक्टिव कोरोना के केसें 11921 हैं. वहीं अब तक देश भर में कुल कोरोना के केसे 4.30  करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं अभी तक देश भर में 5.21 लाख लोगों की कोरोना से मौतें हो चुकी हैं. कोरोना से ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या 4.25 करोड़ के लगभग  है.  
देश भर में अभी तक 83.11 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में  कुल 1,86,30,62,546 लोगों को वैक्सीनेशन लगाई जा चुकी है.वहीं पिछले 24 घंटे में 6,66,660 लोगों को भारत में वैक्सीनेशन लगाई गई है.
देश में कोरोना की चौथी लहर की आशंका 

दिल्ली, मुंबई, गुरूग्राम में कोरोना अपना पैर पसार रहा है. दिल्ली में इस समय प्रतिदन 100 से 200 कोरोना के केसे मिल रहे हैं. दिल्ली में कल यानी बुधवार को 299 कोरोना के मरीज मिले हैं. वही मंगलवार को 200 केस मिले थे. यानी एक दिन में पिछले दिन से ज्यादा लगभग 100 केस मिले हैं. दिल्ली में बीते पिछले 2 महीनों में यह सबसे ज्यादा केस देखने को मिले हैं. इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुरूवार को कहा था कि दिल्ली में इस कोरोना के केसें बढ़ रहे हैं. हम इस पर नजर बनायें हुए हैं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. अभी तक स्कूल में कोई केस नहीं आए हैं लेकिन अगर कोई केस आते हैं तो स्कूल को बंद किया जा सकता है.   

वहीं दिल्ली से सटे गुरूग्राम में बुधवार को 148 कोरोना के मरीज मिले हैं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 73 कोरोना के केस मिले हैं. यूपी में पिछले 24 घंटों में 90 कोरोना के केस मिले हैं. जिस तरह राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. इससे देश में चौथी लहर की आशंका छा रही है. 
हांलाकि विश्व स्वास्थय संगठन का कहना है कि देश के कुछ राज्यों में पॉजिविटी रेट 5 प्रतिशत हो गई है. जो कि अभी हालात को काबू किया जा सकता है. अभी घबराने की कोई बात नहीं है लेकिन सरकार आगे इसे सीरीयस नहीं ली तो दिक्कत हो सकती है. आमतौर पर 4 से लेकर 5 प्रतिशत तक पॉजिविटी रेट पर स्थिति को नियंत्रण में मानी जाती है लेकिन इससे ज्यादा होने पर बेकाबू हो सकता है.




UPPatrika
पवन श्रीवास्तव
संपादक
और न्यूज़ पढ़ें

0 Comments

सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें

Leave a comment

Your email address will not be published, all the fields are required.


Comments will be shown after approval .

पोल   करें

AJAX Poll Using jQuery and PHP

X

Loading...