पाक एंकर ने दिग्गज वसीम अकरम को क्यों बोला नेशनल धोबी, जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट!
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने फैंस के एक सवाल पर मजेदार जवाब दिया, जिसे सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और इसी दौरान वसीम का जवाब सुनकर शो के एंकर ने पाकिस्तानी दिग्गज को नेशनल धोबी कहा है।
वकार यूनुस ने अकरम से पाकिस्तानी स्पोर्ट्स शो द पवेलियन में पूछा, ''एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। बहुत महत्वपूर्ण है। यह आपके लिए है। सवाल यह है कि 'क्या एरियल से धोए जाने पर कपड़े वास्तव में साफ हो जाते हैं?" इस पर अकरम ने जवाब दिया, ''मैं पिछले 10 सालों से कपड़े धो रहा हूं। अब, मैं 56 साल का हूं। मैं ये कंफर्म कर सकता हूं कि कपड़े साफ हो जाते हैं।'' इसी बीच शो के एंकर ने अकरम को पाकिस्तान का नेशनल धोबी कह दिया, जिस पर वसीम ने कहा कि नेशनल भाभी तो सुना था, नेशनल धोबी पहली बार सुना है।
Awantika Awasthi
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments