क्या आप भी खड़े-खड़े पीते हैं पानी? तो जान लें इससे होने वाले नुकसान
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2022-11-09, 537234 views
दिन भर में कम से कम 8 गिलास पानी पीना बेहद ज़रूरी है। हालांकि, सिर्फ इतना ही काफी नहीं है, आपको यह भी पता होना चाहिए कि पानी पीने का सही तरीके क्या है। जी हां, पानी पीने का एक सही तरीका भी है और यह उतनी ही अहमियत रखता है जितना की पानी पीना।
आमतौर पर लोग जल्दी में खड़े होकर ही पानी पी लेते हैं। सही कहा ना? हालांकि, यह कोई नहीं सोचता कि इस तरह पानी पीना कितना हानिकारक हो सकता है।
खड़े-खड़े पानी पीने के साइड इफेक्ट्स:
1. फेफड़ों को होता है नुकसान
2. बदहज़मी
3. किडनी से जुड़ी दिक्कतें
4. गठिया का ख़तरा बढ़ता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पानी पीने का सही तरीका है बेठकर पीना। इसके लिए कुर्सी पर बैठें, पीठ को सीधा रखें और फिर पानी पिएं। इससे पोषक तत्व दिमाग़ तक पहुंचते हैं और मस्तिष्क गतिविधि में सुधार आता है। सिर्फ इतना ही नही, इससे पाचन में भी सुधार आता है और पेट में सूजन या पेट फूलने की दिक्कत नहीं होती।
2. बदहज़मी
3. किडनी से जुड़ी दिक्कतें
4. गठिया का ख़तरा बढ़ता है
एक्सपर्ट्स के अनुसार, पानी पीने का सही तरीका है बेठकर पीना। इसके लिए कुर्सी पर बैठें, पीठ को सीधा रखें और फिर पानी पिएं। इससे पोषक तत्व दिमाग़ तक पहुंचते हैं और मस्तिष्क गतिविधि में सुधार आता है। सिर्फ इतना ही नही, इससे पाचन में भी सुधार आता है और पेट में सूजन या पेट फूलने की दिक्कत नहीं होती।

Awantika Awasthi
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments