T20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच खेले बिना लौटेगा वापस!
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
T20 वर्ल्ड कप 2022 अपने चरण में पहुंच चुका है. भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. सेमीफाइनल के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को जगह नहीं दी है. चहल को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है. बेंच पर बैठे-बैठे उनकी काबिलियत बर्बाद हो रही है. जब एडिलेड ओवल का मैदान हमेशा से ही स्पिनर्स का मददगार रहा है. कप्तान रोहित ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 69 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.12 की इकॉनमी से 85 विकेट हासिल किए हैं. वह मिडिल ओवर्स में काफी किफायती रहते हैं और उनकी गुगली को खेलना बिल्कुल आसान नहीं है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह
आस्था पाल
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments