हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर हुआ बंद!
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 87 अंक टूटकर 61663 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, वृहद इंडेक्स निफ्टी भी 36 अंक की गिरावट के साथ 18307 अंकों के स्तर पर क्लोज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में दस तेजी के साथ जबकि 20 लाल निशान पर बंद हुए। वहीं, निफ्टी के 50 स्टॉक्स में 14 तेजी जबकि 36 लाल निशान पर पर बंद हुए।शुक्रवार के दिन पीएसयू बैंक इंडेक्स और रियल एस्टेट के अलावा सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए। बैंकिंग, आईटी, ऑटो फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी और इंफ्रा सेक्टर में कमजोरी के साथ कारोबार होता दिखा। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर भी टूटे। इस दौरान बाजार में कुल 3626 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1443 शेयर मजबूत होकर व 2054 शेयर नीचे लुढ़क कर बंद हुए।
अवंतिका अवस्थी
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments