बोलते रहे एलन मस्क, एक-एक कर मीटिंग छोड़कर चलेगए ट्विटर के कर्मचारी!
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके कई फैसलों को लेकर विवाद भी खड़ा हो गया। लोकप्रिय माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सैकड़ों कर्मचारियों ने अलविदा कह दिया है। दरअसल दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के एक 'तानाशाही फरमान' का उल्टा असर देखने को मिला। ट्विटर ने संदेश भेजकर कर्मचारियों से कहा था कि अगले कुछ दिन के लिए वह ऑफिस बिल्डिंग को बंद कर रही है। जिसके बाद अनेक कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्क ने कर्मचारियों को यह तय करनेनके लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक कि समय सीमा दी थी कि वे ट्विटर छोड़ना चाहते हैं या कंपनी में रहना चाहते हैं। जिसके बाद सैकड़ों कर्मचारियों ने कंपनी को अलविदा कहने और तीन महीने की क्षतिपूर्ति लेने का निर्णय लिया। मस्क की टीम ने उन कर्मचारियों के साथ भी बैठकें कीं, जिन्हें ट्विटर के संचालन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है ताकि उन्के रहने के लिए राजी करने की कोशिश की जा सके। NYT की रिपोर्ट में कहा गया है, "अपनी बात रखते हुए, मस्क ने कहा कि वह जानते हैं कि कैसे जीतना है और जो जीतना चाहते हैं, उन्हें रुके रहना चाहिए।"
अवंतिका अवस्थी
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments