फीफा वर्ल्डकप 2022 का आयोजन इस बार कतर में होने जा रहा
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2022-11-20, 460977 views
फीफा वर्ल्डकप 2022 का आयोजन इस बार कतर में होने जा रहा है, 20 नवंबर यानी आज से शुरू होने वाला यह फुटबॉल विश्वकप 18 दिसंबर तक चलेगा....वर्ल्डकप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है, वही जिन्हें 4-4 टीमों के साथ कुल 8 ग्रुप्स में बाट दिया जायेगा.
इस विश्वकप में फुटबॉल के स्टार प्लेयर्स लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जूनियर जैसे खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलेगा,वही इनमें से 6 टीमें एशिया की होगी और 27 टीमें दक्षिण की होगी,.हालांकि भारत इस वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं है लेकिन इंडिया में लाखों लोग फुटबॉल के प्रति दिवानगी रखते हैं.
कतर ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी तैयारियां की हैं और पानी की तरह पैसा बहाया. आयोजन में किसी तरह की कमी ना रहे, इसके लिए तेजी से काम किया गया. कतर इसी के साथ जीत से आगाज भी करना चाहेगा. दरअसल, फीफा विश्व कप का पहला मैच कोई भी मेजबान टीम नहीं हारी है. ऐसे में कतर भी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा. हालांकि इक्वाडोर को हल्के में लेने की गलती मेजबान टीम के खिलाड़ी नहीं करेंगे.
कतर ने इस टूर्नामेंट के लिए काफी तैयारियां की हैं और पानी की तरह पैसा बहाया. आयोजन में किसी तरह की कमी ना रहे, इसके लिए तेजी से काम किया गया. कतर इसी के साथ जीत से आगाज भी करना चाहेगा. दरअसल, फीफा विश्व कप का पहला मैच कोई भी मेजबान टीम नहीं हारी है. ऐसे में कतर भी इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगा. हालांकि इक्वाडोर को हल्के में लेने की गलती मेजबान टीम के खिलाड़ी नहीं करेंगे.

आस्था पाल
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments