क्यों नहीं करना चाहते साउथ फ़िल्में :पंकज त्रिपाठी
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता पंकज त्रिपाठी एक से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वे अपनी एक्टिंग को लेकर खास चर्चित रहते हैं। हर एक प्रोजेक्ट में वे एक अलग तरह का अभिनय प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने हर एक प्लेटफॉर्म के लिए काम किया है चाहे वो OTT हो या फिर बॉलीवुड की फिल्मे हों। हर तरफ के रोल में उन्होंने अपना बेस्ट दिया हैं। चाहें वेब सीरीज मिर्ज़ापुर की बात करें, या फिर हिंदी फिल्म स्त्री दोनों में ही उन्होंने अलग तरह की भूमिका निभाई हैं।
साऊथ फिल्म इंडस्ट्री लगातार चमक रही हैं। एक के बाद एक फ़िल्में हिट होती जा रही हैं। कई अभिनेता उन फिल्मों में काम करना चाहते हैं। लेकिन पंकज त्रिपाठी कई ऑफर रिजेक्ट कर चुके हैं। ऐसा तब हैं जब 2003 में वे पहले ही एक कन्नड़ फिल्म कर चुके हैं। अभिनेता ने बताया कि वे साउथ में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम नहीं करना चाहते हैं
गोवा में चल रहे एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में पंकज त्रिपाठी ने बातचीत के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया कि ” भाषा कोई बाधा नहीं हैं मेरे लिए मगर मैं हिंदी सिनेमा को प्राथमिकता देता हूँ, हिंदी के साथ मैं सहज रहता हूँ। मैं इसे बेहतर से समझता हूँ। इसकी बारीकियां मालूम हैं मुझे, उन्होंने कहा हॉलीवुड को भूल जाईये, मुझे कई तमिल और मलयालम फिल्मों के ऑफर आ चुके हैं जिन्हे मैंने मना कर दिया हैं। क्योंकि मुझे लगता हैं कि मैं उनके साथ न्याय नहीं कर पाउँगा।
आस्था पाल
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments