हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तान रहना चाहिए या नहीं…???
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
कार्तिक का मानना है कि हार्दिक के मैदान पर लिए गए फैसलें सभी को प्रभावित किया है। क्रिकबज के एक शो में बात करते हुए कहा, “हार्दिक के पास एक बढ़िया सीरीज थी, हालांकि यह बहुत छोटी सीरीज थी। मुझे लगता है कि सीमित समय में वह मैदान पर थे, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का आनंद लिया। सीरीज में जो महत्वपूर्ण था, वह यह था कि गेंदबाजों का सही समय पर परिवर्तन और सही फील्ड सेट करना। बाद में बल्लेबाजी करते हुए तेज से रन बनना। यह एक कप्तान को दिखाता है जो खुद को साबित करने को तैयार हैं।"
न्यूजीलैंड में खेली गई तीन टी20I मैच की सीरीज को भारत ने 1-0 से जीता। पहला मैच बारिश के चलते रद कर दिया गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया। तीसरा मैच टाइ रहा। सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में हार्दिक को कप्तान बनाया गया था!
अवंतिका अवस्थी
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments