लाइव शो के दौरान शख्स ने की अक्षरा सिंह से बदतमीजी
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा में किसी पहचान की मोहताज नही है. अक्षरा सिंह रियलटी शो बिग बॉस की में भी प्रतिभाग कर चुकी है. वहीं अक्षरा सिंह अच्छी एक्ट्रेस के साथ एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. एक्ट्रेस फिल्म, गानो के साथ साथ स्टेज शोज भी करती है. अक्षरा के स्टेज शो में लाखों लोगों का हुजूम देखने को मिलता है. ऐसे में उनकी एक झलक पाने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते है. हाल ही में अक्षरा के एक स्टेज शो के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लाइव कंसर्न के दौरान नाराज होकर वापस जाती दिख रही है.
अक्षरा सिंह एक स्टेज शो में अपना परफॉर्मेंस दे रही है. उनको सुनने और देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस दौरान एक शख्स स्टेज पर आता है और उनपर नोट बरसाने की कोशिश करता है. इसके बाद एक्ट्रेस का गुस्सा देखने वाला होता है. वो सीधे माइक वापस करती है और स्टेज से चली जाती है. अक्षरा कई बार अपने शो में कह चुकी है कि उनको शो के दौरान किसी प्रकार की कोई बदतमीजी पसंद नही है. यही कारण है कि शख्स नें जैसे ही नोटों बरसाना शुरु किया इतने मे ही अक्षरा का गुस्सा फूटा और वो स्टेज से निकल ली.
आस्था पाल
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments