NHM ने जारी की कायाकल्प अवार्ड सूची लखनऊ के 09 अस्पताल शामिल।
NHM ने जारी की कायाकल्प अवार्ड सूची लखनऊ के 09 अस्पताल शामिल।
भारत सरकार द्वारा जारी की जाने वाली कायाकल्प अवार्ड सूची में उत्तर प्रदेश के 12 चिकित्सालयों को शामिल किया है जिसमें पहला स्थान वाराणसी के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल को मिला साथ ही बांदा व गाज़ियाबाद के अस्पताल भी शामिल हैं। इस सूची में सबसे ज़्यादा लखनऊ के 09 अस्पताल शामिल हैं। डफरिन, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, राम सागर मिश्र, लोकबंधु, भाऊराव देवरस और टीबी संयुक्त चिकित्सालय शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने चयनित अस्पतालों को बधाई दी है। आपको बता दें कि सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थय सुविधाएं, और मरीजों को मुहैया होने वाली सुविधाओं को आधार मानकर इस अवार्ड की घोषणा की जाती है।
उत्सव पाण्डेय
यूपी पत्रिका डेस्क
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments