यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे : शिवपाल सिंह यादव
सम्बंधित लोकप्रिय ख़बरें
0 comments, 2018-08-31, 189410 views
बागपत। समाजवादी सेकुलर मोर्चा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज बागपत पहुंचे. यहां शिवपाल यादव ने कहा कि वह यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि समान विचार धारा वाले दलो से गठबंधन करेंगे. इस दौरान उनके साथ संभल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णन भी दिखाई दिए. माना जा रहा है कि वह भी सेकुलर मोर्चा का दामन थाम सकते हैं.
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी से पिछले काफी समय से असंतुष्ट चल रहे पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा नाम से नई पार्टी का गठन किया है. बागपत से शिवपाल सिंह मुजफ्फर नगर के लिए रवाना हो गए हैं. यहां वे बुढ़ाना कस्में में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि शिवपाल सिहं बीजेपी के साथ अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

UPPatrika Team
और न्यूज़ पढ़ें
0 Comments